पुलिस कांस्टेबल को HPU के कर्मचारी ने मारा थप्पड़, मामला दर्ज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी समरहिल चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारी को विवि के एक कर्मचारी ने थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी को नोटिस जारी कर छोड़ दिया है। पुलिस के अनुसार मामला सुबह करीब 9:45 बजे का है जब कांस्टेबल कुलदीप समरहिल चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था। पुलिस कर्मी का आरोप है कि इस दौरान विश्वविद्यालय में तैनात सिमरजीत मौके पर पहुंचा और बिना किसी बात के उसको थप्पड़ मार दिया। पुलिस कर्मी ने मामले की जानकारी पुलिस चौकी समरहिल में दी और लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर इस संबंध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा आरोपी को भी पुलिस चौकी में तलब करके इस संबंध में पूछताछ की है।


Spaka News
Next Post

राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची..

Spaka NewsSpaka News

You May Like