शिमला के रोहड़ू में सड़क हादसा, बेकाबू होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत दो घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

रोहड़ू में कार सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। कार में एक बागवान सहित तीन लोग सवार थे। कार को बागवान चला रहा था। पुलिस के अनुसार, भूमि देव का रोहड़ू के अनुवसा में सेब बगीचा है। बगीचे में काम करने के बाद वह दो मजदूरों को साथ लाया था। काम निपटाकर शाम को भूमि देव अपनी कार एचपी-10-2351 में मजदूरों को लेकर घर लौट रहा था। इसी बीच कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां भूमि देव की मौत हो गई। मृतक की पहचान भूमि देव (54) निवासी भमनौली रोहड़ू के रूप में हुई है। वह बागवान थे। घायलों में नेपाली मूल के धन बहादुर और लीला राम शामिल हैं और सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचारधीन हैं।

प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने निर्मल ठाकुर को प्रथम सप्त सिंधु लाइफटाइम अवॉर्ड प्रदान किया...

Spaka Newsराज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां राजभवन में निर्मल ठाकुर को शिक्षा, साहित्य और सामाजिक जीवन के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए सप्त सिंधु फाउंडेशन दिल्ली द्वारा आयोजित प्रथम महाराजा दाहिर सेन सप्त सिंधु लाइफटाइम अवॉर्ड प्रदान किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने फाउंडेशन को महाराजा दाहिर सेन […]

You May Like

Open

Close