माता-पिता के साथ मंदिर में माथा टेकने  गई डेढ़ साल की मासूम सतलुज दरिया में बही,

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नंगल से दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। यहां अपने माता-पिता के साथ मंदिर में माथा टेकने  गई डेढ़ साल की बच्ची सतलुज नदी में बह गई। माथा टेकने बाद छोटी सी बच्ची का पैर फिसलने के कारण बच्ची सतलुज नदी में गिर गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सतलुज नदी के किनारे बने बाबा उदो के मंदिर में परिवार अपने बच्चों सहितमाथा टेकने गया था। माथा टेकने के बाद  परिवार का दिल  स्नान करने को किया। इसी दौरान डेढ़ साल की बच्ची अपना हाथ छुड़ाकर नदी की ओर चली गई, जहां उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। परिजनों ने बच्ची के नदी में गिरने की आशंका जताते हुए कहा कि तेज बहाव के कारण बच्ची पानी में चली गयी जिसके चलते नंगल पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बच्ची हाथ छुड़ाते हुए नदी में चली गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

मौके पर लड़की के पिता ने कूदकर लड़की को बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। मिली जानकारी के मुताबिक, माता-पिता अपनी चार साल और डेढ़ साल की बेटी के साथ मंदिर में दर्शन करने आए थे। गोताखोरों की एक टीम बच्ची की तलाश में जुटी थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया और आज फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से भेंट की

Spaka Newsबल्क ड्रग पार्क के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता का किया आग्रहमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गत सायं नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की।मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान श्री नड्डा को राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में अधोसंरचना और चिकित्सा सुविधाओं […]

You May Like