अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 लोग गम्भीर रूप से घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर जिले में सुजानपुर टीहरा मुख्य मार्ग पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे खाई में लुढ़क गई। गाड़ी में दो लोग सवार थे।

गनीमत यह रही कि दुर्घटना के समय स्थानीय लोग घटनास्थल पर मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और दुर्घटना का शिकार हुए दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों के सहयोग से उन्हें सिविल हॉस्पिटल सुजानपुर ले जाया गया। जहाँ पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर किया गया है। स्थानीय पंचायत उप प्रधान विजय कुमार ने बताया जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर पहले भी कई गाड़ियां गिर चुकी हैं। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को पहले भी डंगा लगाने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक कोई  कार्रवाई नहीं हुई।उन्होंने कहा कि यहां पर डंगा लगाने की मांग विभाग को की गई है, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि संबंधित स्पोट का निरीक्षण कर डंगा लगाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।  


Spaka News
Next Post

निदेशक आयुष ने राज्य आयुर्वेद एवं यूनानी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की

Spaka Newsनिदेशक आयुष ने राज्य आयुर्वेद एवं यूनानी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की बोर्ड के सभी कार्यों को पूर्णतः डिजिटलाइज किया जाएगा निदेशक आयुष निपुण जिन्दल ने आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य आयुर्वेद एवं यूनानी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल राज्य आयुर्वेद एवं यूनानी […]

You May Like