शिमला (रामपुर के झाकड़ी) में बादल फटा, समेज नदी में बाढ़, 2 लोगों की मौत, 36 लापता

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बारिश  से भारी तबाही हुई है. यहां पर शिमला से 100 किमी दूर रामपुर के झाकड़ी में बादल फटा है. बादल फटने के बाद रामपुर के झाकड़ी में समेज खड्ड में बाढ़ आ गई. गुरुवार सुबह यह घटना पेश आई है. शिमला जिला आपदा प्रबंधन की तरफ से यह सूचना मिली है. डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी शिमला संजीव गांधी मौके के लिए रवाना हुए हैं. यहां पर दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं.  7 लोग शिमला जिला से सटे निरमंड के बागीपुल में लापता हुए हैं. जबकि 36 लोग रामपुर में लापता हैं. शिमला के एसपी ने  दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. दो लोगों की बॉडी के पार्ट्स मिले हैं. एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं.

डीसी अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एनडीएसआरएफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सूचना के मुताबिक, बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से लोगों के लापता होने की जानकारी है. एसडीएम रामपुर  निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. सड़क कई जगह बंद होने के कारण बचाव दल को दो किलोमीटर पैदल चलकर उपकरणों के साथ घटना स्थल की ओर जाना पड़ा है


Spaka News
Next Post

कुल्लू ज़िला में सभी सरकारी(प्राइवेट) स्कूल,कॉलेज,आंगनबाड़ी केंद्र,ITI,फार्मेसी कॉलेज,पॉलीटेक्निक कॉलेज आज और कल बंद रहेंगे

Spaka NewsSpaka News

You May Like