हादसा: सड़क हादसे में बेटे समेत माता-पिता की मौत, नेवी में था बेटा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के लाहौल-स्पीति में केलांग-उदयपुर मार्ग पर जाहलमा स्थित हिडिंबा मंदिर के समीप रविवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क से करीब 220 फीट नीचे जा लुढ़की। हादसे में मां बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी कार में सवार होकर पांगी से मनाली की ओर आ रहे थे। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी जाहलमा की टीम और एसपी मयंक चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की। मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल में भेजा।

एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतक में एक मर्चेंट नेवी में कार्यरत भी बताया जा रहा है, जिसका पता लगाया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। वहीं हादसे पर लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने भी शोक प्रकट किया है।


Spaka News
Next Post

लोकसभा चुनावों के लिए हिमाचल युवा कांग्रेस ने नियुक्त किए चारों लोकसभा सीटों में प्रभारी.

Spaka NewsSpaka News

You May Like