हिमाचल : जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला 33 वर्षीय महिला का शव,परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा के नगरोटा सूरियां के साथ लगती पंचायत कटोरा में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। मृतक महिला की पहचान पूजा देवी (33) पत्नी चुन्नी लाल निवासी कटोरा के रूप में हुआ है। मृतका का पति विदेश में नौकरी करता है। महिला के दो बच्चे हैं जिसमें से एक बेटा 12 साल और बेटी 7 साल की है। मृतक महिला के ससूराल और मायका पक्ष ने महिला की हत्या के आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मृतक महिला की सास राज कुमारी ने बताया कि वह सोमवार सुबह घास लेने खेतों में गई थी और बहु को कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने के बाद घास लेना आ जाना। जब काफी देर तक बहु नहीं आई तो राज कुमारी घास लेकर घर आ गई। लेकिन जब घर पर उसकी बहु पूजा नहीं मिली तो दोबारा फिर से पगडंडी के रास्ते खेतों की तरफ तलाश में गई तो घर के साथ लगते जंगल में 200 मीटर दूर दुपट्टे से उसकी लटकी उसकी लाश मिली। सास ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां को दी। सूचना मिलते ही नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।

घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग भी वहां पहुंच गए। हर किसी का यही कहना था कि महिला ने आत्महत्या नहीं बल्कि इसकी हत्या हुई है। उधर, मृतक के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर आए। उनका भी यही कहना था कि हमारी लड़की आत्महत्या नहीं कर सकती इसकी हत्या की गई है। दोनों पक्षों का कहना है कि यह महिला एक निडर महिला थी यह कभी आत्महत्या नहीं कर सकती है इसे मारा गया है । उधर, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। डॉक्टरों की टीम ने भी पूरी जांच कर ली है पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा की महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दशहरा उत्सव पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

Spaka Newsराज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दशहरा उत्सव के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा कि दशहरा उत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने आशा जताई कि यह पर्व प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। […]

You May Like