39वां जिला स्तरीय महिला सम्मेलन इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन द्वारा हिमाचल प्रदेश पर्यटन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के होटल मैघदूत( क्यारियघाट ) सोलन मे आयोजित किया गया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

39वां जिला स्तरीय महिला सम्मेलन इनरव्हील क्लब शिमला मिडटाउन द्वारा हिमाचल प्रदेश पर्यटन डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के होटल मैघदूत( क्यारियघाट ) सोलन मे आयोजित किया गया।जिसमे इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 308 के अन्तर्गत आने वाले सभी 82 क्लबो के सदस्यो ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम मे एसोसिएशन प्रेजिडेंट (नेशनल संगठन अध्यक्षा हिन्दुस्तान के 27 जिलों की अध्यक्षा) 2023-2024 प्रिती गुगलानी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट 308 की चैयरमैन सीमा कपूर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । गौरतलब रहे कि इनरव्हील क्लब का ये महिला संगठन 103 देशो मे अपनी सेवाएं दे रहा है। इस दौरान इन्नर व्हील क्लब सोलन सिटी की प्रधान मोहिनी सूद को फोटोमोन्टाग प्रतियोगिता में
एसोसिएशन प्रेजिडेंट प्रीति गुगलानी द्वारा प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया । इन्नर व्हील क्लब सोलन कि प्रधान मोहिनी सूद ने कहा कि उन्हें यह पुरस्कार हासिल कर गर्व महसूस हो रहा है । उन्होंने कहा कि इन्नर व्हील इन्नर व्हील संस्था के इस साल 100 वर्ष पूर्ण हुए है और इसे मनाते हुए उन्होंने भी अपने कुशल नेतृत्व में अभी तक 100 प्रोजेक्ट किए गए है | मोहिनी ने बताया के प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्होंने क्लब के अपने सभी कार्य दर्शाए है ।उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की स्तम्भ हैं और उन्हें सशक्त बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं को समान अधिकार और अवसर मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि महिलाएं व युवतियां समाज को गुणवत्ता, समानता, और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ा सकती है व इस दिशा में हमसबको मिलकर काम करना चाहिए ताकि हमारी महिलाएं समर्पित, सुरक्षित, और सशक्त हों।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने पुलिस खेलकूद एवं कर्त्तव्य प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

Spaka Newsनशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का आग्रह किया राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज पुलिस ग्राउंड, धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित 52वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस खेलकूद एवं कर्तव्य प्रतियोगिता-2023 का शुभारंभ किया। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी भी ली।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस बल […]

You May Like