हनीमून मनाने मनाली आया था दंपती, हादसे में नई नवेली दुल्हन की मौत…………….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल एक पहाड़ी राज्य होने के साथ साथ एक बेहतरीन पर्यटक राज्य है। यहां हर साल लाखों सैलानी घूमने के लिए आते हैं। यहां तक कि शादी के बाद ज्यादातर नवदंपति जोड़े हनीमून मनाने के लिए हिमाचल को ही चुनते हैं। ऐसा ही एक जोड़ा हनीमून मनाने हिमाचल पहुंचा था, लेकिन एक हादसे का शिकार हो गया, जिसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई।यह हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला के बबेली में हुआ है। यहां एक कार और जीप में जबरदस्त टक्कर हो गई। कार में गुजरात से हिमाचल घूमने आया नवदंपति जोड़ा और चालक सवार था। हादसे में कार में सवार नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई। जबकि उसका पति और चालक गंभीर रूप से घायल हो गई। 

मृतक महिला की पहचान सन विष्टा शाह (28) पत्नी रसिक लाल शाह, निवासी सूरत, गुजरात के रूप में हुई है। मृतक महिला अपने पति रसिक लाल के साथ गुजरात से हिमाचल के कुल्लू मनाली में हनीमून मनाने के लिए आए थे। लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियां मातम में बदल दीं। पति और चालक अस्पताल में भर्ती हैं।

बतया जा रहा है कि यह हादसा बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब कुल्लू से मनाली जाते समय बबेली में आईटीबीपी कैंप के पास हुआ है। यह नवदंवति जोड़ा मनाली से कुल्लू घूमने आया था और कुल्लू से वापस मनाली जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार की एक पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे पति पत्नी और चालक बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें निजी गाड़ी से स्थानीय लोगों ने कुल्लू अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 


Spaka News
Next Post

किसानों-बागबानों के लिए मददगार साबित होगी ड्रोन तकनीकः प्रो. चंद्र कुमार

Spaka Newsपालमपुर में दो दिवसीय ड्रोन उत्सव का किया शुभारंभ  कृषि एवं पशु पालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने मंगलवार को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सभागार में दो दिवसीय ड्रोन उत्सव के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य […]

You May Like