ब्याह-शादी में बीयर परोसी तो 50,000 रुपए जुर्माना भरना होगा। लाहौल-स्पीति की तोद घाटी की कोलंग पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया है। शादियों और घर में किसी भी तरह के शुभ कार्य में बीयर के बढ़ते प्रचलन का लाहौल में विरोध हो रहा है। पंचायत ने बीयर परोसने पर सख्त कदम उठाया है। पंचायत ने फैसला लिया है कि किसी भी कार्यक्रम में अगर बीयर परोसी गई तो 50,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। पंचायत के इस फैसले का सभी स्वागत कर रहे हैं। कोलंग पंचायत प्रधान तंजीन मिन्तोंक ने बताया कि पंचायत के सभी लोगों ने बीयर न परोसने के लिए प्रस्ताव पारित किया है।
उन्होंने बताया कि पंचायत ने गांव में व्यक्ति की मृत्यु होने पर रस्म को लेकर खर्च होने वाली राशि भी निर्धारित कर दी है। ग्रामीणों टशी, दोरजे व पलजोर बताया कि सभी ने पंचायत के निर्णय का स्वागत किया है।