मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में सिटी पुलिस चौकी का उद्घाटन किया…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के पुलिस जिला देहरा के अन्तर्गत ज्वालामुखी में सिटी पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस स्थान के धार्मिक महत्व को देखते हुए राज्य सरकार ने पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया है, ताकि देश के विभिन्न भागों से हजारों की संख्या में इस पवित्र स्थान पर शीश नवाने पहुंचने वाले हज़ारो श्रद्धालु स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।

मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में नई फायर पोस्ट की आधारशिला भी रखी, जिसका निर्माण कार्य 5.36 करोड़ रुपये की लागत से आगामी 15 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना में फायर टेंडर के लिए पार्किंग क्षेत्र तथा स्टाफ क्वार्टर भी होंगे। उन्होंने बीएसएनएल इंजीनियरिंग विंग को परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

विधायक संजय रतन, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, डीआईजी अभिषेक दुल्लर, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस जिला देहरा के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 


Spaka News
Next Post

मानसून पूर्व बांध सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक आयोजित...

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में बांध सुरक्षा तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए आज यहां एक उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता निदेशक एवं विशेष सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) डी.सी. राणा ने की। बैठक में आगामी मानसून मौसम को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय जल आयोग […]

You May Like