राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सफलतापूर्वक संचार मॉक ड्रिल का आयोजन किया…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज 9वीं राज्य स्तरीय मेगा मॉक अभ्यास तथा मानसून मौसम की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में संचार मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह मॉक ड्रिल निदेशक एवं विशेष सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) डी.सी. राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य राज्य में आपातकालीन संचार नेटवर्क की सहनशीलता, तत्परता की जांच करना तथा उसमें संभावित खामियों की पहचान करना था। इस संचार मॉक अभ्यास के दौरान हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों जैसे तिस्सा (चंबा), डोडरा-क्वार (शिमला), केलांग (लाहौल-स्पीति), रिकांगपिओ (किन्नौर), बड़ा भंगाल (कांगड़ा) और कुगती (चंबा) में वॉयस कॉल के माध्यम से संचार की स्थिरता एवं पहुंच की पुष्टि की गई। इसके अतिरिक्त, वी-सैट टर्मिनलों के माध्यम से जम्मू और कश्मीर, दिल्ली हब, रिकांगपिओ (किन्नौर) तथा बंगलुरु (कर्नाटक) में स्थित नियंत्रण कक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई, जिससे वास्तविक आपदा स्थितियों के संचार परिदृष्यों का अनुकरण किया गया। इस अवसर पर उपग्रह संचार उपकरणों की तकनीकी जांच भी की गई।

मॉक ड्रिल के दौरान कुल 227 आई-सैट फोन का परीक्षण किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 114, संचार और तकनीकी सेवाएं शाखा (पुलिस) के 34, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के 9, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के 14, बांध प्राधिकरण के 45, जीआरईएफ (दीपक परियोजना) के 8, आईटीबीपी के 2 तथा सेना का एक उपकरण शामिल है। इसी दौरान कुल 144 वी-सैट फोन का भी परीक्षण किया गया। जिसमें संचार और तकनीकी सेवाएं के 141 तथा संचार और तकनीकी सेवाएं (फ्लाई-वे) के तीन उपकरण शामिल हैं।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में सिटी पुलिस चौकी का उद्घाटन किया...

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के पुलिस जिला देहरा के अन्तर्गत ज्वालामुखी में सिटी पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस स्थान के धार्मिक महत्व को देखते हुए राज्य सरकार ने पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया है, ताकि देश के विभिन्न भागों […]

You May Like