हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पेश आए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे का शिकार हुए लोग रिश्ते में मामा भांजा बताए गए हैं, जिसमें से मामा की मौत हो गई है जबकि भांजा घायल हुआ है। यह हादसा उसे वक्त हुआ जब कर में सवार मामा और भांजा कुठार से स्पाटू की तरफ जा रहे थे। सामने आ रही जानकारी के अनुसार यह हादसा रात में हुआ और सुबह जाकर लोगों को इसकी जानकारी मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा सोलन जिले के तहत आते सुबाथु बारोटीवाला सड़क पर कुठाड़ के पास पेश आया। जहां एक कर आधी रात के वक्त अनियंत्रित होकर ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा समाई।
घायल युवक ने सड़क तक पहुंचाने के बाद स्थानीय लोगों को बताया कि जान गंवाने वाला शख्स रिश्ते में उसका मामा लगता है और साथ ही उसने हादसे की आपबीती भी लोगों को सुनाई। इसके बाद घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी गई।
हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है साथ इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।
जान गंवाने वाले का नाम रजत बताया गया है, जो की सोलन जिले के तहत आते ममलीग का रहने वाला है। जबकि घायल हुए युवक का नाम वैभव बताया गया है जो की बागी पीपलू घाट का निवासी है।