ऊना के सीमांत गांव गोंदपुर जयचंद में 2 दिन पहले पंजाबी युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ऊना जिला के सासन निवासी 22 वर्षीय विशाल पुत्र रमेश चंद के रूप में की गई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा और पांच जिंदा रौंद भी बरामद किए हैं। हालांकि पुलिस को इसी मामले में दूसरे आरोपी पंजाब के होशियारपुर की गढ़शंकर तहसील के निवासी गगन पुत्र जोगिंदर की तलाश है।
बताया जा रहा है कि आरोपी विशाल को सोलन जिला से गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारी से बचने के लिए वो ट्रक में सवार होकर शिमला की तरफ जा रहा था। आरोपी मृतक राजेंद्र के पुराने दोस्त थे। हाल ही में दोस्तों के बीच मनमुटाव हुआ था। इसके बाद राजेंद्र को मौत के घाट उतारने के बाद लाश को जंगल में ठिकाने लगाया गया था। आरोपियों ने पहले राजेंद्र को पत्थरों से हमला कर घायल किया, दूसरे ने उसे पकड़ा, वहीं दूसरे ने तेजधार हथियार से उसका गला रेत दिया। 23 वर्षीय मृतक पंजाब की गढ़शंकर तहसील का रहने वाला था।
हत्या आरोपी पंजाब के इसी गांव में अपनी बुआ के घर लंबे अरसे से रह रहा था। जानकारी के मुताबिक अरेस्टिंग के समय विशाल सोलन जिला के सनवारा टोल बैरियर पर एक ट्रक में सवार पाया गया। रविवार को हरोली थाना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मृतक राजेंद्र कुमार और हत्या के आरोपी युवक पुराने दोस्त हैं, लेकिन हाल ही में इनके बीच मनमुटाव हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने उसे हिमाचल प्रदेश के गोंदपुर जयचंद गांव के समीप मौत के घाट उतारा और शव को झाड़ियों में फेंक कर घटनास्थल से फरार हो गए।
हत्या से पहले आरोपी राजेंद्र के घर पहुंचे और उसी की बाइक पर निकले थे। इसकी पुष्टि दो चश्मदीदों ने की थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्या के मामले में फरार चल रहा दूसरा आरोपी गगन पुत्र जोगेंद्र को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ऊना में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा पंजाब से सटी सीमाओं पर चौकसी को बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसके चलते करीब 10 स्थानों पर पुलिस पोस्ट स्थापित करने की प्रपोजल तैयार की गई है।