एन.एस.एस. स्वयं सेवकों ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के लिए जुटाए 31 हजार रुपये, लोक निर्माण मंत्री को सौंपा चेक

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी की ओर से आज यहां लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के लिए 31 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि दाड़गी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान आसपास के गांवों से यह चन्दा एकत्रित किया, इसमें ग्राम पंचायत प्रधान मीरा शर्मा सहित कृष्णा शर्मा, हेमन्त कंवर, समर सिंह ने भी अपना उल्लेखनीय योगदान दिया। एन.एस.एस. स्वयं सेवकों में दीप्ती, अंजली, मीनाक्षी, लक्षिता इत्यादि शामिल हैं।
इस अवसर पर स्कूल में अंग्रेजी के प्रवक्ता प्यार सिंह और कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस युगल किशोर भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

मंत्री को मिलने वाली सुविधा रोकने के अंतरिम आदेश पर बोले नेता प्रतिपक्ष , माननीय हाई कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत : जयराम ठाकुर

Spaka Newsनेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सीपीएस को नियों के विपरीत जाकर नियुक्त करके उन्हें सुविधाएं दी थी। आज माननीय उच्च न्यायालय ने सभी सीपीएस को मंत्री के समान सुविधाएं देने पर रोक लगा दी है। बीजेपी उच्च न्यायायल के इस फ़ैसले का स्वागत करती […]

You May Like