हिमाचल : लापता युवक का नौ महीने के बाद कोटखाई में मिला कंकाल,कपड़े और जूतों से की पहचान……

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला : कोटखाई में नौ माह पहले लापता हुए युवक का बुधवार को कंकाल मिला है। युवक के पिता ने कपड़े और जूतों से अपने पुत्र के कंकाल की पहचान की है।जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार (22) पुत्र अतर सिंह गांव डिगवा तहसील शिलाई जिला सिरमौर युवक संदिग्ध हालत में 16 जून 2022 को लापता हो गया था। कई माह तक पुलिस टीम के साथ-साथ परिजनों ने भी युवक की तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था। बीती रात को गुच्छी ढूंढने गए व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी गई कि झड़ोली के जंगल में कंकाल झाड़ियों के बीच में पड़ा है।

इसके बाद देर रात को कोटखाई पुलिस की टीम मौके पर गई और कंकाल को लेकर कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। झडोली के जंगल में झाड़ियों के बीच में पेड़ से लटका हुआ रस्सा भी मौके पर पाया गया। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसी रस्सी में युवक ने फांसी लगाई होगी। मौके पर से युवक का मोबाइल भी बरामद किया गया है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।


Spaka News
Next Post

राहुल गांधी को बड़ा झटका संसद से सदस्यता रद्द...देखें Notification और पढ़ें पूरी खबर…..

Spaka Newsकांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा से अयोग्य घोषित ठहराए गए हैं. लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि मामले में सजा सुनाये जाने के बाद केरल के वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे […]

You May Like