राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक व्यक्ति से अवैध शराब की बोतलें और महिला से चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहला मामला शिमला के रतनपुर का है। पुलिस की टीम रतनपुर में गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रतनपुर में एक व्यक्ति अपनी दुकान में अवैध शराब का कारोबार करता है। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली। तो तलाशी के दौरान दुकान से अवैध शराब की 8 बोतलें बरामद हुई है। वही, दूसरा मामला किन्नू पंचायत का है।
पुलिस की टीम किन्नू पंचायत में गश्त पर तैनात थी,पुलिस की टीम सभी लोगों से पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने एक महिला को पुछताछ के लिए रुकवाया। पूछताछ के दौरान महिला हड़बड़ा गई। पुलिस को जब महिला की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो शक के आधार पर महिला की तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला से 86 ग्राम चरस बरामद की गई।