टला बड़ा हादसा: कांगड़ा में निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : देहरा शहर के साथ लगते एक निजी स्कूल के बच्चे सड़क हादसे का शिकार होने-होने से बच गए। शुक्रवार को जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त छुट्टी के बाद बच्चों को स्कूल बस घर छोड़ने जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस चलाने पर चालान किया है।

जानकारी के अनुसार सुनहेत स्थित एक निजी स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने देहरा की तरफ जा रही थी। बस में करीब 25 बच्चे सवार थे। ब्यास पुल से पहले (दियाड़ा) सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए एनएच के कर्मचारी काम कर रहे थे। उन्होंने गड्ढों को भरने के लिए सीसी का इस्तेमाल किया। गड्ढे में सीसी के ताजा होने के कारण और उस पर से कोई वाहन न गुजरे, तो वहां पर जेसीबी खड़ी कर दी थी। ऐसे में वाहन एक साइड से निकल रहे थे। उसी समय लोअर सुनहेत के तरफ से बच्चों से भरी स्कूल बस आई। चालक का स्कूल बस पर नियंत्रण नहीं रहा और जेसीबी को देख घबरा गया। इसके बाद चालक ने एक तरफ मोड़ डंगे से बस को टकरा दिया। हालांकि हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद अभिभावक भी मौके पर दौड़े चले आए। कई अभिभावक बच्चों को अपने निजी वाहन में घर को ले गए। शेष बच्चे दूसरी स्कूल बस में गए।

डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले जांच कर रही है। हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। हालांकि पुलिस ने बस के दस्तावेज चेक करने के बाद पाया कि बस बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के दौड़ रही थी। इसके बाद पुलिस ने बस का तीन हजार रुपये का चालान किया है।


Spaka News
Next Post

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र साबित होगा ‘देव लोक’ः जय राम ठाकुर

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने मनाली के निकट 46 करोड़ रुपये से निर्मित पारम्परिक कला एवं शिल्प केन्द्र का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मनाली के निकट बड़ाग्रां बिहाल में सार्वजनिक निजी भागेदारी के अन्तर्गत 46 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पारम्परिक कला एवं शिल्प केन्द्र का लोकार्पण […]

You May Like

Open

Close