हिमाचल में तेजधार हथियार से युवक पर हमला,टैक्सी में सवारी बैठाने को लेकर हुआ झगड़ा………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के सोलन जिला में एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। यह हमला टैक्सी में सवारियां बैठाने को लेकर हुआ। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंच गई है। घटना सोलन स्थित परवाणू के ईएसआई अस्पताल के पास हुई है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू में अर्पण पुत्र स्टीफन निवासी कालका, पंचकूला हरियाणा ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दिए बयान में अर्पण ने बताया कि वह अपनी वैन को लेकर कालका से परवाणू आया था।

उसने वैन ईएसआई अस्पताल परवाणू के सामने सड़क किनारे खड़ी कर रखी थी और उसमें सवारियों के बैठाने का इंतजार कर रहा था। उसकी गाड़ी में दो सवारियां भी बैठी थीं। इसी दौरान अफशान उर्फ आशू अपनी वैन लेकर वहां पहुंचा और उसने अपनी वैन को मेरी टैक्सी के आगे खड़ा कर दिया। अफशान ने कहा कि सवारी उठाने का मेरा नंबर है। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। इसी दौरान अफशान ने अपनी गाड़ी से तेज धार हथियार निकालकर उसके सिर के पीछे व कमर में वार किए। हमले में सिर, कमर तथा दाहिने हाथ की अंगुलियों पर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी फूल चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज कर लिया गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022ः 11बजे तक 17.09 फीसदी वोटिंग,देखें कहाँ कितना मतदान....

Spaka Newsहिमाचल में 68 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. ठण्ड के कारण शुरुआती चरण में मतदान धीमा है जो सूरज चढ़ने के साथ बढ़ेगी. At 11 AMDharamsala 15.23 %Banjar 8Haroli 16Chopal 14NAGROTA 11.5JASWAN 10ANI 15HAMIRPUR 22GAGRET 16GHUMARWIN 12NAINA DEVI 11KINNAUR 10BHARMOUR 6JAISINGHPUR 17 Shahpur 11Sundernagar 23Nachan 13Nadaun […]

You May Like