नौहराधार ब्लाइंड मर्डर का खुला राज: पुलिस ने 3 दिनों में दबोचा आरोपी,जाने हत्या की वजह ………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर पुलिस ने संगडाह के  नौहराधार में हुए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को महज तीन दिनों के भीतर ही सुलझा लिया है। पुलिस ने 62 वर्षीय नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या के आरोप में चाडना गांव के रहने वाले 32 वर्षीय कश्मीर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

बुधवार को सिरमौर के एसपी रमन कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान हत्या के मामले का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 6 नवंबर को हुई हत्या की सूचना मिलते ही संगडाह के डीएसपी मुकेश डडवाल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम तीन दिन तक घटनास्थल पर ही डेरा डाले रही। मामले की गहनता से जांच करते हुए सबसे पहले पुलिस मृतक की कॉल डिटेल को खंगाला गया। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर दिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़ाकू किस्म का व्यक्ति है। साथ ही शराब पीने का आदी भी है। आरोपी ने मृतक भीम सिंह को 1 साल पहले ₹2000 उधार दिए थे। मृतक छोटा-मोटा अवैध शराब का काम भी करता था। जिस रात हत्या हुई, उस दिन आरोपी मृतक के घर शराब लेने गया था। आरोपी ने शराब के पैसे देने से यह कहकर मना कर दिया कि उसने उसे ₹2000 उधार दे रखे हैं, जो अभी तक उसने वापिस नहीं लौटाए हैं। इसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौज हो गई और आरोपी कश्मीर सिंह ने नेपाली मूल के व्यक्ति भीम सिंह की हत्या कर दी। 

बताया जा रहा है कि मृतक पिछले 20 दिनों से ही यहां रह रहा था। मृतक मूलतः नेपाल का रहने वाला है। जिसने हिमाचल की महिला से ही शादी की हुई है। मृतक के 4 बच्चे भी हैं, लेकिन वह उसके साथ नहीं रहते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी ने डंडे से पीट कर हत्या की गई है। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पुलिस ने महज 3 दिनों में ही ब्लाइंड मर्डर के केस को ट्रैक कर दिया है। एसआईटी टीम का नेतृत्व डीएसपी मुकेश ने किया। वहीं, इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर बृजलाल, हैड कांस्टेबल रंजय वर्मा, हैड कांस्टेबल रोहित कुमार व कांस्टेबल रविंद्र कुमार भी एसआईटी में शामिल थे।


Spaka News
Next Post

<a>कांग्रेस नेता नरेश चौहान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल</a>

Spaka Newsकांग्रेस नेता नरेश चौहान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल – क्या सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी हो गया, क्या 8 वर्ष में 16 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल गया, क्या हिमाचल में 69 एनएच बन गए हिमाचल को विशेष आर्थिक पैकेज क्यों नहीं दे रहे प्रधानमंत्री मोदी […]

You May Like