कुल्लू : जिला कुल्लू की ऊझी घाटी में दूल्हा चार किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंचा। मनाली के रांगड़ी से रियाड़ा पंचायत के पूजन गांव के लिए बरात निकली, लेकिन दुल्हन के घर से चार किलोमीटर पीछे ही फंस गई।
बरसात की मार अब शादियों पर भी दिखने लगी है । बरसात के चलते जिला कुल्लू की मनाली विधानसभा की सड़कें दलदल का रूप ले चुकी हैं ऐसा ही एक मामला मनाली विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला जहां रांगड़ी गांव से बारात पूजन के लिए निकली मगर पूजन से 4 किलोमीटर पीछे ही बारात को रोकना पड़ा क्योंकि दलदल में बदल चुकी सड़क पर आगे बढ़ना मुश्किल था ।
हालांकि अब बरसात के मौसम में इसका काम किया जा रहा है, जिसके चलते पुलिया के आगे पीछे कीचड़ भर गया है। कीचड़ के चलते गाड़ियां नहीं निकल पा रही हैं। ऐसे मेें रियाड़ा, लिंगन, पूजन, मोहिला गांव के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन न चलने के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा का सामान भी पीठ पर ढोकर ले जाना पड़ रहा है।
हैरानी की बात यह है कि सेब सीजन शुरू हो चुका है। पुलिया के पास सड़क को नहीं सुधारा गया तो बागवानों को फसल मंडियों तक पहुंचाना भी चुनौती बना रहेगा। स्थानीय निवासी सरिंद्र, प्रकाश, ओम, ध्यानचंद और धर्मचंद कहा कि यदि लोक निर्माण विभाग ने जल्द सड़क की सुध नहीं ली तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुष्यंत ने कहा कि सड़क पूरी पक्की है। बस पुलिया के पास थोड़ा सा क्षेत्र कच्चा है। मौसम खुलते ही टारिंग कर दी जाएगी।