हिमाचल में हादसा : मोबाइल की बैटरी फटने से किशोर की मौत…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल में रोहड़ू की बशला पंचायत के के झाल्टू गांव में शुक्रवार शाम को में मोबाइल की बैटरी फटने से किशोर की दर्दनाक मौत हो गई । यह हादसा उस समय हुआ जब वह मच्छरों से निजात पाने के लिए घर के आंगम में धुंआ फैलाने के लिए आग जला रहा था। मृतक की पहचान अखिल के रूप में हुई है। अखिल ने आग जलाने के लिए जो कूड़ा एकत्रित किया था, उसमें मोबाइल की बैटरी मौजूद थी।

आग लगते ही बैटरी में जोरदार धमाका हुआ और वह फट गई। बैटरी का एक टुकड़ा अखिल के गले से टकरा गया। हादसे में अखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल में ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

DSP चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि आग जलाते समय मोबाइल की बैटरी के फटने के कारण हुए इस हादसे का शिकार हुए अखिल का शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में 59.26 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए

Spaka Newsजनभागीदारी से सुशासन महा क्विज के अंतर्गत हिमाचल में पर्यटन थीम पर आयोजित चौथे चरण के समापन समारोह की अध्यक्षता की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की तहसील थुनाग में 25.48 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन तथा 33.78 करोड़ […]

You May Like