ऊना: हिमाचल के ऊना जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पंजाब के होशियारपुर से पीरनिगाह में माथा टेकने आ रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर श्रद्धालुओं की चीखों-पुकार गूंज उठी। स्थानीय लोग व उद्योगों के मजदूर श्रद्धालुओं की मदद के लिए भागे और घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल व क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में किशन चंद (84) की मौत हो गई। जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा क्रीमिका फैक्टरी के पास हुआ, जहां पर हादसा हुआ है, वहां पर तीखी चढ़ाई है। माना जा रहा है कि चालक द्वारा ट्रैक्टर से नियंत्रण खो देने से यह हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार पंजाब के हाजीपुर से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर पीरनिगाह में माथा टेकने जा रहे थे। श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर जब टाहलीवाल में क्रीमिका फैक्टरी के पास पहुंचा तो उतराई होने के चलते ट्रैक्टर पलट गया। इस दौरान कई श्रद्धालुओं को चोटें आई है। वहीं, हादसे में दो लोगों की मौत बताई जा रही है। श्रद्धालुओं की मदद के लिए स्थानीय लोग व उद्योगों के कामगार भी जुटे रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।