हिमाचल: शराब के नशे में चला रहा था स्कूली बच्चों की गाड़ी,बच्चे सहमे,जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चों के लिए अभिभावकों द्वारा अपने स्तर पर लगाई गई टैंपो ट्रैवलर के चालक ने मंगलवार को शराब के नशे में वाहन तेज दौड़ाया जिस कारण ट्रैवलर में सवार स्कूली बच्चे सहम उठे।    

इस दौरान अभिभावकों ने चालक को रोककर पुलिस बुलाई और पुलिस ने टैंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के हंडेटी और खरीहड़ी के अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल छोड़ने और छुट्टी होने पर स्कूल से लाने के लिए अपने स्तर पर टैंपो ट्रैवलर गाड़ी की थी। रोज की तरह चालक हरी सिंह बच्चों को सुबह स्कूल लेकर गया। छुट्टी होने पर उसने बच्चों को गाड़ी में बिठाया।

उसके उपरांत उसने गाड़ी की रफ़्तार तेज कर दी। गाड़ी में सवार बच्चों ने बार-बार उसे गाड़ी को धीमी गति में चलाने का अनुरोध किया परंतु उसने बच्चों की बात पर कोई गौर नहीं किया और वाहन को तेज गति में चलाता रहा। हंडेटी पहुंचने पर सारे बच्चे गाड़ी से नीचे उतरे और रोने लग पड़े। 

इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों ने गाड़ी को वहीं रोका और चाबी ले ली। नशे में धुत चालक गाड़ी की चाबियां मांगता रहा परंतु अभिभावकों ने पुलिस को बुलाया। इस दौरान सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। अभिभावकों ने इस तरह से शहर में वाहन चलाने वाले लोगों की जांच की मांग भी उठाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल :लड़की ने शादी से किया इंकार, लड़के ने कर दिया चाकू से वार,जाने पूरा मामला .........

Spaka Newsसोलन: युवती ने ने शादी से इनकार क्या किया युवक ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवती घायल हुई है और उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन का है। युवती की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज […]

You May Like