हिमाचल : राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद,पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग को अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर जिला शिमला के गांव प्रेमनगर, कोकू नाला गुम्मा में कार्यवाही अमल में लाते हुए 624 बोतल देसी शराब, 48 बोतल अंग्रेजी शराब और 60 बोतल बीयर बरामद की है।

उन्होंने बताया कि जिला शिमला के आबकारी विभाग के उपायुक्त, सहायक आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। विभाग के पास काफी समय से इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस कार्यवाही में विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई और आबकारी अधिनियम 2011 की धारा 39 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कोटखाई में एफ.आई.आर. दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री व संचालन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 6 मई 2022 Aaj Ka Rashifal 6 May 2022: धन के मामले में लकी रहेंगे ये लोग, इन राशियों की लेनदेन की समस्या भी होगी हल

Spaka News6 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पंचमी और शुक्रवार का दिन है । पंचमी तिथि दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगी । शाम 7 बजकर 7 मिनट तक धृति योग रहेगा । साथ ही सुबह 9 बजकर 20 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा । उसके […]

You May Like