हिमाचल: सबसे पुराने लोकतंत्र गांव में शराब-मांस पर लगा प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

देश भर में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मलाणा (Malana) का नाम है. बड़ी संख्या में यहां सैलानी भी आते हैं. मलाणा गांव इतिहास और संस्कृति को संजोय हुए है. गांव एक बार फिर चर्चा में है. मलाणा में अब शराब और मासांहार पर प्रतिबंध लग गया है. ना कोई शराब या मांस खाकर घूम सकता है, ना ही कोई अंडा. वहींं, कोई मछली, मांस या फिर शराब नहीं बेच सकता है. अगर कोई ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. मलाणा में शराब और मांस प्रतिबंध का फैसला पंचायत ने लिया है.

दरअसल, बीते कुछ साल से गांव बार-बार आगजनी की घटना को लेकर लोगों ने देवता जमलू के दरबार में अरदास की. देववाणी में गुरु ने आगजनी के पीछे का कारण लोगों में बढ़ता आधुनिकतावाद और शराब और मांस को बताया है. इसके सेवन से लोग अपने ऊपर संयम नही रख पा रहे है. इसके कारण देवता के स्थान से पवित्रता कम हो रही है.
देवता के आदेश पर फैसला
अब सभी ग्रामवासियों ने देव आदेश अनुसार पंचायत में फैसला पास किया है कि मलाणा गांव के भीतर न कोई शराब पीएगा ना बेचेगा. ना ही मासांहार का प्रयोग करेगा. अगर कोई मांस या शराब का सेवन करता हुआ पाया गया तो पहली बार 1100 रुपये फाइन होगा. दूसरी बार उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा शराब या अंडा, मांस और मछली बेचता पकड़ा गया, उस पर 10000 का जुर्माना होगा.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में दो दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी,जाने हड़ताल का कारण ..........

Spaka Newsइन दो दिनों वीरवार को शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे। दो दिन बैंक में किसी प्रकार का आपका काम नहीं होगा। वजह यह है कि हिमाचल व देशभर के दस लाख बैंक कर्मचारी 16 व 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के कारण दो दिन तक बैंक शाखाओं […]

You May Like