हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से हैरोइन के साथ महिला के गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला पुलिस थाना इंदौरा क्षेत्र का है। ग्राम पंचायत दीणी खास से महिला को 5.94 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गाँव में एक महिला नशीले पदार्थ बेचने के काम को अंजाम देती है और यदि दबिश दी जाए तो सफलता मिल सकती है। जिस पर नारकोटिक्स सेल नूरपुर प्रभारी हमीद मोहम्मद के नेतृत्व में टीम को सक्रिय किया गया व पुलिस ने गाँव के प्रधान व उप प्रधान को साथ लेकर सोनू पत्नी चंदन निवासी गाँव दीणी खास, डाकघर गदराणा, तहसील इंदौरा के घर में तलाशी ली तो वहां से उक्त मात्रा में हैरोइन बरामद हुई। इस बारे पुलिस थाना इंदौरा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा आगामी कारवाई जारी है।
हिमाचल: सबसे पुराने लोकतंत्र गांव में शराब-मांस पर लगा प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
Thu Dec 16 , 2021