मर्डर मिस्ट्री : हिमाचल के 21 साल के टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले में 7 युवक गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू :27 अप्रैल की रात मणिकर्ण के बरशैणी इलाके में दहशत फैल गई। सनसनीखेज वारदात (sensational crime) में 21 साल के टैक्सी ड्राइवर (Taxi Driver) की गोली मारकर (by shot) हत्या (Murder) कर दी गई। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया था, जब 21 साल का युवक सैंट्रो कार में दोस्तों के साथ मौजूद था। कार के अगले शीशे को भेदती हुई गोली चालक के गले पर लगी थी।

हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में चार दिन पहले गोली लगने से टैक्सी चालक की हत्या (Murder) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में 7 युवकों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। लिस को अब ये पता लगाना है कि इन 7 में से किसने गोली चलाई थी। बता दें कि 27 अप्रैल की रात मणिकर्ण के बरशैणी इलाके में गोली लगने से युवक की मौत हो गई थी। मृतक युवक की पहचान बरशैणी के रहने वाले 21 वर्षीय योगेश के तौर पर की गई थी। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया था, जब 21 साल का युवक कार में दोस्तों के साथ मौजूद था। कार के अगले शीशे को भेदती हुई गोली चालक के गले पर लगी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में ही पुलिस ने पाया था कि 12 बोर की बंदूक से गोली चलाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के सभी लाइसेंसधारियों की बंदूकें कब्जे में ले ली थी। हालांकि अभी तक पुलिस ने कब्जे में ली गई बंदूकों की जांच नहीं की है।

हिमाचल में चलती कार पर फायरिंग, 21 साल के युवक की मौत,जाने पूरी खबर

वहीं पुलिस अब गिरफ्तार युवकों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या करने के पीछे बजह क्या है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश भी हो सकती है। कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र के अनुसार 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरेन्द्र (19) पुत्र वीर सिंह, महेश्वर सिंह (22) पुत्र पूर्ण चन्द, ठाकुर चन्द (26) पुत्र पूर्ण चन्द, ऋषि ठाकुर (26) पुत्र थान सिंह, विनोद कुमार (25) पुत्र प्यारे लाल, जितेन्द्र (22) पुत्र चोवे रामए अनिकेत (19) पुत्र पुरुषोत्तम लाल के रूप में हुई है। यह सभी बरशैणी गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस बड़े खुलासे करेगी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: HDFC बैंक से गायब कर्मी की हो रही थी तलाश, गोवा में मिला, पढ़े पूरी खबर

Spaka Newsपांवटा साहिब से लापता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कर्मी (Employee) की लोकेशन (Location) का पता चल गया है। 24 साल के रितेश चौहान उर्फ रिशु की लोकेशन गोवा(Goa) में मिली है। सूचना मिलते ही परिजन रितेश को वापस लाने रवाना हो चुके हैं। हिमाचल के सिरमौर राजगढ़ तहसील […]

You May Like