हिमाचल: ट्रक के पिछले टायर के नीचे आया 19 साल का लड़का,मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू : पर्यटन नगरी मनाली में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां ट्रक के नीचे आने से चंबा के युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मनाली में बीएसएनएल कॉलोनी मार्ग पर वीरवार को एक ट्रक सामान लेकर जा रहा था। इसी दौरान एक पैदल चल रहा युवक अचानक ट्रक के टायर की चपेट में आ गया और कुचला गया।

हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसा ट्रक को बैक करते समय पेश आया। मृत युवक की पहचान 19 वर्षीय मनीष कुमार निवासी भटियात, जिला चंबा के रूप में हुई है। बता दें कि युवक की मौत से गुस्साई मौके पर मौजूद भीड़ ने कुछ देर तक सड़क पर हंगामा भी किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उधर डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रक चालक पुलिस की हिरासत में है।


Spaka News
Next Post

केन्द्र से राज्य के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्रीय परियोजनाओं के अलावा 800 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता स्वीकृत: जय राम ठाकुर

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने सोलन पुलिस मैदान में शिमला संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित किया मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिले के पुलिस ग्राउंड सोलन में आयोजित शिमला संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ […]

You May Like