हिमाचल : चिट्टे के लिए बेटे ने चुराए मां के लाखो के जेवर,पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन में बेटे ने चिट्टे के लिए मां के आठ लाख की कीमत के जेवरों को चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख दिया. फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों के लोन को युवा ने चंद दिनों में ही नशे में उड़ा दिया. चोरी का पर्दाफाश होने के बाद यह चैंकाने वाला खुलासा हुआ हैं. बेटे ने इस हरकत का पता चलने पर मां पुलिस में केस दर्ज करवाने से पीछे हट गई. बेटे पर चोरी का इल्जाम न लगे इसलिए मां ने पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी.

मां ने नहीं दर्ज कराई शिकायत: एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले में नशे के लिए युवाओं के यह कदम समाज के लिए खतरे की घंटी हैं. मां ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज नहीं करवाई. जिस वजह से पुलिस फाइनेंस कंपनी से लाखों के इन आभूषणों को वापस नहीं दिलवा पाई है. जिला में नशे की जरूरत के लिए घर में जेवरो की चोरी के साथ ही कीमती सामान को बेचने में नशे में संलिप्त युवा गुरेज नहीं कर रहे है.

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि जिले में नशे का कारोबार लगातार अपने पैर पसार रहा है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ पकड़ रही है. इतना ही नहीं नशे में संलिप्त युवा अब अपने घर पर चोरी करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने मां के जेवर चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख दिए और फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों रुपये को नशे में उड़ा दिए. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे यदि नशे की गिरफ्त में तो उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में जरूर ले जाएं.


Spaka News
Next Post

हिमाचल: 15 मील में उत्तराखंड के व्यक्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखे थे ये शब्द

Spaka Newsकुल्लू : 15 मील में एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कुंवर राणा (47) पुत्र नरेंद्र सिंह राणा निवासी गांव ढुंगी रुद्रप्रयाग पयालीधार उत्तराखंड के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली उक्त व्यक्ति ने […]

You May Like