ऊनाः हिमाचल प्रदेश में एक 15 वर्षीय किशोरी के लापता होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के ऊना जिले स्थित कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते एक गांव का है। उधर, पिता ने एक युवक पर अपनी बेटी को भगाने का संदेह व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुटलैहड़ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की बीते 12 जून को अचानक अपने घर से कहीं चली गई। काफी समय बीतने पर भी जब किशोरी घर नहीं लौटी। इस पर उसके परिजनों ने रिश्तेदारों सहित अपने स्तर पर उसे ढूंढने की कोशिश की परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है।
वहीं, अब थक हार कर किशोरी के पिता ने पुलिस थाना में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है। स्वजनों ने एक युवक पर बेटी को भगाकर ले जाने का संदेह जताया है। उधर, मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस किशोरी के फोन की लोकेशन ट्रेस कर उसे ढूंढने में लगी हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने युवक की तलाश भी जारी कर दी है।