हिमाचल: 15 साल की नाबालिग घर से अगवा, परिवार के सदस्‍यों ने युवक पर जताया संदेह …

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊनाः हिमाचल प्रदेश में एक 15 वर्षीय किशोरी के लापता होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के ऊना जिले स्थित कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते एक गांव का है। उधर, पिता ने एक युवक पर अपनी बेटी को भगाने का संदेह व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कुटलैहड़ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की बीते 12 जून को अचानक अपने घर से कहीं चली गई। काफी समय बीतने पर भी जब किशोरी घर नहीं लौटी। इस पर उसके परिजनों ने रिश्तेदारों सहित अपने स्तर पर उसे ढूंढने की कोशिश की परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है।

वहीं, अब थक हार कर किशोरी के पिता ने पुलिस थाना में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है। स्वजनों ने एक युवक पर बेटी को भगाकर ले जाने का संदेह जताया है। उधर, मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस किशोरी के फोन की लोकेशन ट्रेस कर उसे ढूंढने में लगी हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने युवक की तलाश भी जारी कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: 23 साल के लड़के के पास लाखों में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद, SIU की कामयाबी ....

Spaka Newsमंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने सुंदरनगर में चिट्ठे की लाखों रुपए की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया है।  जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर […]

You May Like