भरतपुर: जिले के रूपवास के गांव माडापुर का एक युवक रातो रात करोड़पति बन गया है। गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले इस युवक ने ड्रीम 11 में दो करोड़ रुपए का इनाम जीता है। युवक शनिवार देर रात को भरतपुर पहुंचा, जिसका उसके परिजनों और दोस्तों ने स्वागत किया।
जिले के माडापुर गांव का रहने वाला खेम सिंह गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। 16 हजार रुपए मासिक की नौकरी से खेम सिंह अपना परिवार पालता है। लेकिन करीब 1 सप्ताह पहले खेम सिंह ने ड्रीम 11 खेलना शुरू किया। खेम सिंह ने बताया कि वो एक मैच हार गया था। लेकिन शुक्रवार को चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में खेम सिंह ने अपनी ड्रीम 11 टीम चुनी।
इस मुकाबले में खेम सिंह की टीम ने सर्वाधिक 707.5 पॉइंट अर्जित कर नंबर 1 रैंक हासिल की ओर 2 करोड़ रुपए का इनाम जीता। खेम सिंह ने बताया कि उसके बैंक अकाउंट में अब तक 69 लाख रुपए ट्रांसफर हो चुके हैं। 66.50 लाख प्रोसेस में हैं।
खेम सिंह ने बताया कि उसके परिवार में मां तीन भाई हैं। सभी भाइयों की शादी हो चुकी है। खेम सिंह सबसे छोटा है। पत्नी और बच्चे गांव में रहते हैं। जब खेम सिंह खुद अकेला गुड़गांव की एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है।