जसप्रीत पॉल ने साइकिल से 126 KM का सफर तय कर फतह की मंडी की सबसे ऊंची चोटी…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के जसप्रीत पॉल ने मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी माने जाने वाली शिकारी मंदिर तक साइकिल से सफर कर एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. साइकलिस्ट जसप्रीत ने एक ही दिन में मंडी से शिकारी देवी वाया देवीदढ़ और फिर मंडी का सफर तय किया. पेशे से फोटोग्राफर और साइक्लिंग को अपना शौक बना बैठे जसप्रीत ने बताया कि उन्होंने पूरे हिमाचल को साइकिल के माध्यम से एक्सप्लोर किया है, लेकिन वे अभी तक मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी मंदिर नहीं पहुंचे थे.

उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले मंडी के ही कमरूनाग घाटी तक साइकिल से सफर तय किया, लेकिन इस बार उन्होंने मन बनाया और वे सराज स्थित माता शिकारी देवी मंदिर के लिए साइकिल से चल निकले. जसप्रीत ने बताया कि वे 20 नवंबर को सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर मंडी से निकले और 126 किलोमीटर का सफर तय कर मंडी वापिस शाम 8 बजकर 25 मिनट पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने शिकारी देवी मंदिर के लिए लगभग 9 किलोमीटर की कच्ची और चढ़ाई वाली सड़क से अपना सफर करना पड़ा, जो उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहा. दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर जसप्रीत मंडी जिला की सबसे उंची चोटी पर पहंचे.

जसप्रीत ने बताया कि साइकलिंग के एविऐशन के हिसाब से लगभग 3322 मीटर कवर किया. सफर के दौरान जसप्रीत ने लगभग साढ़े नौ घंटे साइकिल चलाई. जसप्रीत का दावा है कि मंडी जिला का शिकारी देवी मंदिर लगभग 3359 मीटर की उंचाई पर स्थित है और वे यहां पर साइकिल से जाने वाले पहले व्यक्ति हैं. जसप्रीत ने सभी को नशे से दूर रहने व फिट रहने का संदेश दिया है.

जसप्रीत ने बताया कि वे हर दिन साइकिल से लगभग 30 से 40 किलोमीटर और सप्ताह में लगभग 120 किलोमीटर साइकलिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने से सभी स्वास्थ्य लाभ ले कर फिट इंडिया को आगे ले जा सकते हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : आंगनबाड़ी केंद्र में एल्बेंडाजोल खिलाते ही बच्ची की गई जान..........

Spaka Newsकांगड़ा जिले के तहत भेडू महादेव ब्लाक की पंचायत बारी चंजेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र आरठ में सोमवार को तीन वर्षीय बच्ची की अल्बेंडाजोल (पेट के कीड़े मारने वाली दवा) खाने से मौत हो गई। इस मामले में स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे […]

You May Like