APG शिमला यूनिवर्सिटी के चार विद्याथियों का हुआ फिग्गो इन्नोवेशन कंपनी में चयन

Avatar photo Spaka News
Spaka News

राजधानी शिमला के स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के जॉब प्लेसमेंट सैल और स्कूल ऑफ कॉमर्स एवं मैनेजमेंट. विभाग के सौजन्य से हुए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. और बी.बी.ए. विभाग से चार छात्र-छात्राओं का फिग्गो इन्नोवेशन कंपनी में बुधवार को चयन हुआ। इन मेधावी छात्रों को कंपनी की ओर से डेवलपमेंट बिज़नेस एग्जीक्यूटिव के पद पर नियुक्ति का ऑफर मिला है और कंपनी की ओर से बेहतरीन वेतन व सालाना पैकेज मिलेगा, इस बारे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट व कॉमर्स की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मोनिका बालटू और फिग्गो इन्नोवेशनकंपनी की ओर मुख्य एच. आर.प्रबंधक ने इन मेधावी छात्र-छात्राओं की कंपनी में जॉब ऑफर बारे नोटिफिकेशन जारी की है। एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक व प्रबंधन विभाग ने चयनित छात्र-छात्राओं एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा एलेना शर्मा, हेममाला राय, बीबीए छठे सेमेस्टर के छात्र पृथ्वी जयेश पटेल और रोशन शर्मा को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से छात्रहित में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करता रहता है ताकि छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद विश्वविद्यालय में ही बड़ी कंपनियों में जॉब करने का अवसर मिलता रहे।

विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका बालटू ने बताया कि एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. व बीबीए के इन चार छात्र-छात्राओं ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया था और लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद अव्वल प्रदर्शन के बाद इन चार छात्रों का कंपनी की ओर से चयन कर लिया है। विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मोनिका बालटू और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं कॉमर्स विभाग में सहायक प्रो. डॉ. रीतिका ठाकुर, सहायक प्रो. सौरभ ठाकुर, सहायक प्रो. भुवनेश कुमार, सहायक प्रो. पवास विक्रांत और सहायक प्रो. प्रितिका तोमर ने इन मेधावी छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर बधाई व सुभकानाएँ दी।


Spaka News
Next Post

HPNLU SHIMLA CONCLUDES INTERNATIONAL MULTIDISCIPLINARY CONFERENCE ON WOMEN & INTELLECTUAL PROPERTY: ACCELERATING INNOVATION & CREATIVITY AT THE HIMACHAL PRADESH NATIONAL LAW UNIVERSITY, SHIMLA, GHANDAL

Spaka NewsCentre for Intellectual Property Rights (CIPR) and Centre for Child and Woman Studies (CCWS), Himachal Pradesh National law university organised a Two-Day International Multidisciplinary Conference on the topic: Women & Intellectual Property: Accelerating Innovation & Creativity in association with the Himachal Pradesh Council for Science, Technology, and Environment (HIMCOSTE). […]
From left to right – Prof. (Dr.) Nishtha Jaswal, Vice-Chancellor, HPNLU, Shimla and Shri Lalit Jain (IAS), Former Member Secretary, Himachal Pradesh Council for Science, Technology & Environment

You May Like