शिमला : एचआरटीसी प्रबंधन अब ड्यूटी के दौरान चालक-परिचालकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। बसों में लोगों को सेवाएं देने को लेकर निगम प्रबंधन सख्त हो गया है। इसी के चलते ढली डिपो के तहत जुन्गा-शिमला रूट पर एचआरटीसी परिचालक की लापरवाही पाए जाने पर प्रारंभिक जांच के बाद निगम प्रबंधन ने उसे संस्पैंड कर दिया है। निगम प्रबंधन की जानकारी अनुसार बीते दिनों जुन्गा से शिमला रूट पर एचआरटीसी की बस में परिचालक समय पर नहीं पहुंच पाया। ऐसे स्थानीय लोगों ने निगम प्रबंधन को जानकारी दी कि बस में परिचालक नहीं है। इस पर निगम प्रबंधन ने दूसरे परिचालक को ड्यूटी पर भेज कर बस सेवा को रूट पर भेजा, वहीं जब परिचालक की खोज की गई तो परिचालक ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में भी पाया गया। स्थानीय लोगों की शिकायत व मौके पर पाई गई लापरवाही को लेकर प्रबंधन ने कंडक्टर पर जांच बिठाई। जांच पूरी होने के बाद अब उसे संस्पैंड किया है।
चालक-परिचालकों को किया सतर्क
आरएम ढली डिपो ने चालक-परिचालकों को सतर्क किया है, वहीं दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं कि चालक-परिचालक समय पर लोगों को बस सेवाएं उपलब्ध करवाएं। यदि जांच व निरीक्षण में किसी चालक-परिचालक की गलती पाई जाती है तो निगम सख्त कार्रवाई करेगा और निलंबन भी करेगा। वहीं उन्होंने चालक-परिचालकों को हिदायत दी है कि ड्यूटी के दौरान यदि कोई भी नशे की हालत में पाया गया तो प्रबंधन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। अधिकारियों का कहना है कि एचआरटीसी लोगों की सेवा के लिए है और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक परिचालक पहले हो चुका है सस्पैंड
निगम प्रबंधन ड्यूटी को लेकर पहले ही सख्त हो गया है। इससे पहले स्थानांतरण के बाद ड्यूटी पर ज्वाइनिंग न देने वाले परिचालक को निगम प्रबंधन संस्पैंड कर चुका है, वहीं अन्य ट्रांसफर होने वाले परिचालकों को भी चेताया है कि वे नियमों के अनुसार 5 दिनों में ड्यूटी ज्वाइन करें।
क्या कहते हैं एचआरटीसी ढली डिपो के आरएम
एचआरटीसी ढली डिपो के आरएम विनोद शर्मा ने कहा कि शिमला शहर में बस सेवाओं को लेकर निगम प्रबंधन सख्त हो गया है। जुन्गा-शिमला रूट पर परिचालक की लापरवाही सामने आने और ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने के बाद प्रबंधन ने परिचालक के खिलाफ जांच बिठाई थी। प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद अब परिचालक को सस्पैंड किया है। यदि चालक-परिचालक की ड्यूटी के दौरान कोई भी लापरवाही पाई जाती तो प्रबंधन सख्त कार्रवाई करेगा।