आरबीआई (RBI) ने 2 हजार रुपए के नोटों का चलन बंद करने का ऐलान किया है। वहीं मंगलवार से बैंकों में 2 हजार के नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में एक श्रद्धालु द्वारा 2 हजार के 400 नोट यानी कुल 8 लाख रुपए की रकम मंदिर में चढ़ाने का मामला सामने आया है।
रविवार को मंदिर प्रबंधन ने कैश की काउंटिंग की तो मामला प्रकाश में आया। माना जा रहा है कि ये नोट शायद शनिवार को चढ़ाए गए। यानी 19 मई को सरकार ने 2 हजार के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। अगले ही दिन 20 मई को शायद श्रद्धालु ने मंदिर में ये नोट चढ़ाए। फ़िलहाल मंदिर में ये नोट किस श्रद्धालु ने चढ़ाए हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
उधर, मंदिर प्रबंधन का कहना है कि श्रद्धालु मां के दरबार में बड़ी-बड़ी सौगातें चढ़ाते हैं। ऐसे में सितंबर माह तक बैंक में नोट बदले जा सकते हैं। इन नोटों को भी बदला जाएगा। मंदिर के विकास कार्यों पर ये पैसा खर्च किया जाएगा।