हिमाचल : मंदिर की छत के एंगल से युवक ने फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये वजह…………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

घुमारवीं : गांव भगयुण्डा में मंदिर की छत के एंगल से एक युवक फंदे से लटका मिला। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव भगयुण्डा की एक महिला रविवार सुबह शिव मंदिर में पूजा करने के लिए आई हुई थी। जब वह मंदिर के इर्द-गिर्द साफ-सफाई कर रही थी तो उसे एक व्यक्ति छत की एंगल से लटका हुआ दिखा। उसने सोचा वो यहां खड़ा हुआ है तो उसने कहा कि लड़के यहां क्यों खड़ा हुआ है। जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने नजदीक जाकर देखा तो वह मृत था। उसने इसकी सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य को दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। भराड़ी थाना प्रभारी राजेश वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। फोरैंसिक एक्सपर्ट डाॅ. नशीब सिंह पटियाल ने शव की जांच की तो पाया कि व्यक्ति ने सुसाइड किया है। मृतक की पहचान अरुण जैन (31) निवासी हैबोवाल लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है।

सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग का जिक्र
युवक की आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट से इस बात का खुलासा हुआ है। युवक द्वारा सुसाइड नोट में एक महिला के साथ प्रेम करने की बात कही गई है। भराड़ी थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने युवक द्वारा सुसाइड नोट में जिक्र की गई उक्त महिला से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि कुछ महीनों पहले वह पंजाब राज्य में एक निजी कंपनी में काम करती थी। वहीं पर यह युवक भी अकाऊंटैंट का काम करता था और यह अक्सर उससे वहां बातें करता था। महिला ने बताया कि एक बार उसने उसे प्रप्रोज किया तो उसने उसे साफ मना कर दिया था और बताया था कि वो किसी ओर से प्यार और शादी करने वाली है। फिर कुछ दिनों बाद वह घर आ गई थी और उसकी शादी हो गई थी। महिला ने बताया कि यह युवक फिर भी इसको फोन करके परेशान करता रहता था। तो उसने इस बारे में अपने पति को बताया था। पति ने युवक का नंबर ब्लॉक करने के लिए कहा था तो उसने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया था। महिला ने बताया कि उसे रविवार सुबह ही पता चला कि उक्त युवक ने ऐसा कदम उठाया है। वहीं इस बारे में डीएसपी घुमारवीं चंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह घुमारवीं में रखा हुआ है। सोमवार को परिजनों के समक्ष शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 3 अप्रैल 2023 के प्रादेशिक समाचार

Spaka NewsHimachal Samachar 03 04 2023 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like