हिमाचल में भारी बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट:कल व परसों आंधी-तूफान की भी चेतावनी……….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

सोमवार को यैलो अलर्ट के बीच राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही, लेकिन अब फिर से मौसम में बदलाव होगा। मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की संभावनाओं के साथ गुरुवार व शुक्रवार को भी यैलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 13 व 14 जून को मैदानी इलाकों, निचली व मध्य पहाडिय़ों पर अलग-अलग स्थानों पर गर्जन, ओलावृष्टि, भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

केलांग में न्यूनतम तापमान 7.2, जबकि धौलाकुआं में सबसे अधिक 38.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई, जिसमें बिजाही में 9, सेऊबाग में 5 और कोठी में 4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। राजधानी शिमला में अधिकतम 26.2, जबकि न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री आंका गया है। राज्य के केलांग व कुकुमसेरी में 10 डिग्री से नीचे तापमान चल रहा है, जबकि प्रदेश के ऊना व धौलाकुआं में 35 डिग्री से अधिक तापमान बना हुआ है, जबकि अन्य जगहों में इससे नीचे ही तापमान बना हुआ है।

दो दिन अधिक खराब रहेगा मौसम :
निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला सुरिंद्र पाल का कहना है कि क्षोभमंडल स्तरों पर एक द्रोणिका के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इससे 13 व 14 जून को भारी बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलेंगी, जबकि 15 व 16 जून को बारिश व ओलावृष्टि का यैलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान यातायात व बिजली में बाधा के साथ दृश्यता में कमी रहेगी, वहीं फसलों को नुक्सान होने की संभावना है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : स्थानीय दुकानदार पर पर्यटकों ने किया जानलेवा हमला, आरोपी फरार............

Spaka Newsमनाली में रविवार देर रात कुछ अज्ञात पर्यटकों ने एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। दुकानदार माल रोड से अपने घर की ओर आ रहा था कि चौक के पास किसी ने पीछे से नुकीली चीज से हमला कर दिया। वह घायल अवस्था में घर पहुंचा। पति को […]

You May Like