भूस्खलन व अचानक बाढ़ की स्थिति से निपटने पर कार्यशाला आयोजित…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान (एचएफआरआई) और ईको टास्क फोर्स ने आज शिमला के कुफरी आर्मी कैंप में एक दिवसीय कार्यशाला, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य राज्य के संवेदनशील हिमालयी क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की स्थिति के प्रभाव को कम करना तथा जलवायु अनुकूल पर्यावरणीय उपायों को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक ईको टास्क फोर्स के जवानों ने भाग लिया।

कार्यशाला में टिकाऊ वनीकरण तकनीकों पर बल दिया गया तथा विशेष रूप से नर्सरियों में मायकोराइजल फफूंद के उपयोग पर चर्चा की गई, जिससे पौधों को पानी और पोषक तत्व बेहतर ढंग से मिलते हैं। यह तकनीक खासकर 80दृ85 डिग्री तक की खड़ी ढलानों पर कारगर मानी जाती है जहां नमी और पोषक तत्वों की कमी के कारण पौधे लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाते।

133 ईको टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में विविध और घनी वृक्षारोपण की जरूरत पर बल दिया ताकि मिट्टी को मजबूती मिल सके। एचएफआरआई के वैज्ञानिकों ने बटालियन मुख्यालय, कुफरी में ईको टास्क फोर्स की नर्सरी का निरीक्षण किया और वहां सुधार के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए।

इस अवसर पर डॉ. अश्वनी टपवाल ने पौधों की जीवित रहने की क्षमता बढ़ाने में मायकोराइजल फफूंद की भूमिका बताई। डॉ. प्रवीण रावत ने मवेशियों से चराई रोकने और जंगल की आग से बचाव के लिए चारा बाड़बंदी के महत्व पर बल दिया। वहीं एचएफआरआई के निदेशक डॉ. संदीप शर्मा ने दीर्घकालिक पारिस्थितिक स्थिरता के लिए एकीकृत पौध प्रबंधन और बायो-रिमेडिएशन पर बल दिया।

ईको टास्क फोर्स के जवानों ने सर्वोत्तम पर्यावरणीय उपाय अपनाने, कार्बन फुटप्रिंट घटाने, जैव विविधता को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों को संरक्षण कार्यों में शामिल करने का संकल्प लिया। इस पहल से क्षेत्र की 100 हेक्टेयर से अधिक बंजर भूमि को लाभ मिलने की उम्मीद है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा की...

Spaka Newsराहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य में पिछले 48 घंटों के दौरान हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुई जानमाल की क्षति पर […]

You May Like