सिमरन आत्महत्या मामले में ग्रामीणों ने घेरा पुलिस थाना, पुलिस पर लगाए ये आरोप…………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

गोहर उपमंडल के मानसा गांव में एक नाबालिग युवती द्वारा की गई आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को एसपी मंडी से मिलकर गोहर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के बाद मृतका के परिजनों ने आज गोहर थाने का घेराव कर डाला। 150 से ज्यादा रिश्तेदार बुधवार को गोहर थाना पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली को जमकर कोसा। बता दें कि 24 दिन पहले मानसा गांव की नाबालिग युवती ने आत्महत्या कर ली थी। 

परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र के ही एक युवक ने उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जिसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। गोहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने में देरी की और आरोपी आज दिन तक खुलेआम घूम रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा परिजन मंगलवार को एसपी मंडी से मिले थे। आज इन्होंने गोहर थाने का घेराव कर डाला। इन्होंने पुलिस को 17 अप्रैल तक का समय दिया है। यदि 17 अप्रैल को आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो फिर सभी परिजन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

वहीं गोहर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने लोगों को बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर रखी है। आरोपी ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है जिस कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। 17 अप्रैल को अग्रिम जमानत पर सुनवाई होनी है और उस दिन पुलिस कोर्ट के समक्ष प्रमुखता से आरोपी को हिरासत में लेने का पक्ष रखेगी। इसके बाद परिजन शांत हुए और वापिस अपने घर गए।


Spaka News
Next Post

‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ नारियों के सम्मानजनक जीवनयापन की दिशा में कारगद कदम

Spaka Newsप्रदेश सरकार महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में कई कारगर कदम उठा रही है ताकि महिलाएं समाज में सम्मानजनक जीवनयापन कर सकें। इसी कड़ी में राज्य सरकार शीघ्र ही ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ शुरू करने जा रही है जिसके तहत पात्र विधवाओं और […]

You May Like