नौकरी पाने के लिए कर लिया बहन के दस्तावेजों का इस्तेमाल,महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Avatar photo Spaka News
fraud red round stamp
Spaka News

धर्मशाला : अपनी बहन के दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर प्राथमिक पाठशाला में नौकरी हासिल करने वाली महिला के खिलाफ विजीलैंस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज हुआ है। आरोपी महिला के खिलाफ उसके भाई ने ही शिकायत सौंपी थी। शिकायत मिलने पर आरंभ हुई जांच में तथ्यों की पुष्टि होने के बाद आरोपी महिला ही नहीं बल्कि तत्कालीन पंचायत सचिवों पर भी पंचायत रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने के चलते मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायतकत्र्ता अनिल कुमार निवासी लंज जिला कांगड़ा ने शिकायत दी थी, जिसमें उसने अपनी बहन छाया देवी के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया कि उसने दूसरी बहन निशा डोगरा के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का दुरुप्रयोग करके सरकारी प्राथमिक पाठशाला में वर्ष 2004 में नौकरी हासिल कर ली थी। इसके आधार पर विजीलैंस थाना धर्मशाला की ओर से प्रारंभिक जांच में पाया है कि तत्कालीन पंचायत सचिवों ने भी रिकार्ड में छेड़छाड़ की है।

आरोपों की पुष्टि होने पर सोमवार को विजीलैंस थाना धर्मशाला में आई.पी.सी. की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी के तहत छाया देवी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उधर, विजीलैंस नॉर्थ जोन एस.पी. बलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके आधार पर आगामी छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।


Spaka News
Next Post

मंडी से होमगार्ड पिता का बेटा वायु सेना में बना फ्लाइंग ऑफिसर

Spaka Newsहोमगार्ड जवान और आंगनबाड़ी शिक्षिका का बेटा अब भारतीय वायु सेना के प्रशासनिक कार्यों की कमान संभालेगा। मंडी जिला के कोटली निवासी एनसीसी एयर विंग कैडेट अजय कुमार का चयन भारतीय वायु सेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर हुआ है। अजय ने भारतीय वायु सेना के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की […]

You May Like