हिमाचल प्रदेश में एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के खाते से पैसे निकालने के मामला सामने आते रहे हैं। ताजा मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का है, यहां पर शातिरों ने एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 51000 रुपये निकाल लिए। बद्दी के तहत सनेड़ निवासी पोला राम ने मानपुरा पुलिस के पास इस के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है।
पोला राम ने पुलिस को बताया कि गत 26 अप्रैल को वह खरूनी में एटीएम में पैसे निकालने गया। जब वह पैसे निकाल रहा था तो इसी दौरान दो व्यक्ति भी एटीएम बूथ में घुस गए। उन दोनों में से एक ने यह कहकर कार्ड मशीन से निकाल लिया कि आप कार्ड गलत डाल रहे है। इस बीच उसने कार्ड की अदला-बदली कर दी। इसके बाद दोनों वहां से चले गए।पोला राम बदले हुए कार्ड से पैसे निकालने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसके पैसे नहीं निकले। इस इस बीच शातिरों ने पोला राम के कार्ड से 51,000 रुपये निकाल लिए। जब पोला राम को पैसे निकलने का मैसेज तो वह पुलिस के पास पहुंचा। डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।