हिमाचल में दर्दनाक हादसा: ब्यास नदी में दो व्यक्ति डूबे; NDRF कर रही तलाश…………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में दो व्यक्तियों के ब्यास नदी में डूबने की सूचना है। यह दोनों व्यक्ति चंबा जिला के निवासी बताए जा रहे हैं। नदी में डूबने के बाद से दोनों लापता हैं। दोनों की तलाश की जा रही है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और लापता की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिला के दो व्यक्ति नादौन में धौलासिद्ध परियोजना में काम करते थे। रविवार दोपहर बाद यह दोनों चेक डैम क्षेत्र के पीछे ब्यास नदी में कपड़े धोने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसला और वह नदी में डूब गया।

डूबते व्यक्ति को बचाने के लिए पानी में उतरा दूसरा व्यक्ति भी नदी के गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों को जैसे ही उनके डूबने की खबर लगी तो वह मौके पर पहुंचे लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। नदी में डूब दोनों व्यक्तियों की पहचान रमेश चंद पुत्र मुल्ला राम गांव खादर पीओ खरोटी तेह सलूणी जिला चंबा व घनश्याम दत्त पुत्र नरेश कुमार ग्राम सरार पीओ लिग्गा तहसील सलूणी चंबा के रूप में हुई है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों लापता की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लापता की तलाश के लिए एनडीआरएफ की मदद ली है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और लापता की तलाश शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : चार माह से लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद , पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

Spaka Newsऊना : सदर थाना के तहत झंबर से करीब साढ़े चार माह पहले लापता हुए 50 वर्षीय वृद्ध का कंकाल गांव के जंगल में मिला है। मृतक की पहचान संजय शर्मा पुत्र जगन्नाथ निवासी वार्ड नंबर तीन झंबर के रूप में हुई है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में […]

You May Like