9 माह पहले दूल्हा बने हिमाचल के जवान ने अरुणाचल में पाई शहादत….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शादी करके अपनी नवविवाहिता को छोड़कर वापिस नौकरी पर गए अमित कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाले भटवाड़ा गांव निवासी अमित कुमार अरूणाचल में 13 डोगरा रेजिमेंट में बतौर नायक तैनात था। बीती 23 अक्तूबर को अमित कुमार अपने दल के साथ पैट्रोलिंग पर था। इस दौरान इनका वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में अमित कुमार की मौत हो गई।
परिजनों को इसकी सूचना सोमवार को दी गई। सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अमित कुमार की अभी 9 महीने पहले ही शादी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर तक पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचेगी। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देगें। सैन्य सम्मान भी नायक अमित कुमार को मिलेगा।
जोगिंद्रनगर के एसडीएम डॉ मेजर विशाल शर्मा ने सैनिक की शहादत की पुष्टि करते हुए कहा कि सैनिक के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी सैनिक के परिजनों को दी जा रही है। एसडीएम ने वीर सैनिक की शहादत पर स्वजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का ऐलान किया है। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Himachal :दोस्त की शादी में हुई कहासुनी, बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा युवक को मौत के घाट

Spaka Newsमंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में दोस्त की शादी में शामिल होने गए तीन युवकों की कुछ स्थानीय लोगों के साथ बहसबाजी हो गई। यह बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि लोगों ने मिलकर तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो […]

You May Like