पानी के टैंक में डूबा 4 वर्षीय मासूम, मौके पर मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 ऊना : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक मासूम बच्चे की टैंक में डूबने से मौत हो गई है। अचानक घटित हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। बता दें कि 4 वर्षीय कौशल पुत्र दिनेश कुमार घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक वह टैंक में डूब गया।

परिजनों को जब काफी देर तक कौशल कहीं नहीं दिखा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कौशल उन्हें तब भी कहीं नहीं मिला। इसी दौरान एक गांव के बच्चे ने जब पानी के टैंक में झांक कर देखा तो उसमें कौशल बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने जब कौशल को टैंक से बाहर निकाला तो तब तक वह दम तोड़ चुका था।
गौरतलब हो कि इससे पहले भी बंगाणा उपमंडल में बच्चों के टैंक में डूबने की कुछ घटनाएं घटित हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी घटनाएं निरंतर घटने की बजाय बढ़ती ही जा रही है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

HPPSC नायब तहसीलदार बनने का मौका,इस तारीख तक करे आवेदन...................

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक सुनहरा अबसर हाथ लगा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के 20 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये भर्ती नियमित आधार पर होनी हैं। इस भर्ती से संबंधित […]

You May Like