हिमाचल प्रदेश के शिमला के बालूगंज में 14 अगस्त को ट्रैक बाधित हुआ था। इससे कालका शिमला-रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था। अब इस मार्ग को बहाल करने के लिए काम तेज हो गया है। लेकिन कल यानि मंगलवार को टॉय ट्रेन पर्यटकों को लेकर शिमला के तारादेवी पहुंचेगी और यहां तक रेलवे ट्रैक को पूरी तरह ठीक कर दिया गया है।
तारादेवी से आगे समरहिल में ट्रैक को बहाल करने में अभी समय लगेगा। रेल अधिकारियों की माने तो उनका लक्ष्य है कि 30 सितंबर तक कालका से शिमला तक ट्रेन संचालन पहले की तरह शुरू किया जाए। इसको लेकर ट्रैक पर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है।