हिमाचल में खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस फिर हवा में लटकी, मची चीख-पुकार……………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में आज सुबह सवेरे एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर उतर गई। गनीमत यह रही की बस पेड़ों के सहारे अटक गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। हादसा बिसालपुर जिसे स्थित स्वारघाट से पांच किलोमीटर दूर स्थित बनेर का है।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश नंबर की बस दिल्ली से मनाली की ओर जा रही थी। इस बीच जब बस रास्ते में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर स्थित बनेर के पास पहुंची तो अचानक चालक बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। 

इस वजह से बस अनियंत्रित होकर पहले तो एक ट्रक से टकराई इसके उपरांत सड़क से बाहर की ओर पेड़ों के सहारे अटक गई। इस घटना के दौरान बस के पीछे के दोनों पहिए हवा में उठ गए। जबकि बस सवार सभी पर्यटकों की चीख पुकार निकल गई।  

गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, बस सवार दो युवक घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने किया कुनाल पत्थरी मंदिर का दौरा

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के धर्मशाला के निकट सारा में प्रसिद्ध कुनाल पत्थरी मंदिर का दौरा किया और पूजा अर्चना की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक अर्जुन सिंह और विशाल नेहरिया, उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल और अन्य भी उपस्थित थे। Spaka News

You May Like