बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में आज सुबह सवेरे एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर उतर गई। गनीमत यह रही की बस पेड़ों के सहारे अटक गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। हादसा बिसालपुर जिसे स्थित स्वारघाट से पांच किलोमीटर दूर स्थित बनेर का है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश नंबर की बस दिल्ली से मनाली की ओर जा रही थी। इस बीच जब बस रास्ते में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर स्थित बनेर के पास पहुंची तो अचानक चालक बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा।
इस वजह से बस अनियंत्रित होकर पहले तो एक ट्रक से टकराई इसके उपरांत सड़क से बाहर की ओर पेड़ों के सहारे अटक गई। इस घटना के दौरान बस के पीछे के दोनों पहिए हवा में उठ गए। जबकि बस सवार सभी पर्यटकों की चीख पुकार निकल गई।
गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, बस सवार दो युवक घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।