हमीरपुर शहर में शनिवार सुबह इनकम टैक्स की रेड से शहर में मचा हड़कंप

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर शहर में शनिवार सुबह इनकम टैक्स की रेड से शहर में हड़कंप मच गया है। हमीरपुर शहर के एक व्यापारी परिवार के अलग-अलग प्रतिष्ठानों के बाहर CRPF के जवान और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारी सुबह 5.30 बजे से दुकानों के बाहर खड़े हैं।हालांकि अभी तक सुबह 7.30 बजे तक संबंधित दुकानों पर किसी तरह की कोई जांच पड़ताल शुरू नहीं हुई है। मगर जांच एजेंसी के अधिकारी-कर्मचारी शटर खोलने की इंतजार में हैं। इसी परिवार के अलग-अलग आवासों के बाहर भी जांच एजेंसी के कर्मचारी दिख रहे हैं।मौके पर मौजूद जांच एजेंसी के अधिकारी बात करने से बच रहे हैं। जिस व्यापारी की दुकानों और आवास के बाहर जांच एजेंसी है, उसका ज्वैलरी का कारोबार है।सूत्रों की माने तो संपत्ति से जुड़ी हुई जानकारी को लेकर ही यह रेड पड़ी है। इसमें एक विशेष परिवार के अलग-अलग ठिकानों के बाहर जिस तरीके से यह इनकम टैक्स और CRPF के जवान पहरा दे रहे हैं। उससे मामला आयकर से जुड़ा लग रहा है।पीबी नंबर की डेढ़ दर्जन के करीब गाड़ियां सुबह सवा पांच बजे के बाद जैसे ही शहर में पहुंची। इसके बाद हमीरपुर शहर में खासकर व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया। लोग फोन करके इधर-उधर पूछने लगे। क्योंकि जांच एजेंसी के लोग कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं।इनोवा गाड़ी में बैठे एक अधिकारी का कहना है कि अभी जांच पड़ताल शुरू होगी और मीडिया को कुछ भी बताने वाली स्थिति नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो भी लेनदेन के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था। इसमें 5 करोड़ के लेनदेन की बात कही गई थी। उसके साथ भी इस रेड को जोड़ा जा रहा है।


Spaka News
Next Post

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 पर्यटक बुरी तरह जख्मी

Spaka Newsकुल्लू जिले के मनाली रोहतांग के समीप एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां  पर्यटकों को घुमाने ले जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 पर्यटक  घायल हुए है।जानकारी के अनुसार चालक दिले राम अपनी गाड़ी (HP-02K 2553) में पंजाब से मनाली घूमने आए 9 पर्यटक लेकर रोहतांग पास जा रहा […]

You May Like