ऊना:हिमाचल के ऊना जिला में मंदिर गई एक महिला के साथ कुछ लड़कों ने अभद्र व्यवहार किया है। यहीं नहीं युवकों ने महिला के साथ मारपीट (Beating) भी की। इस मारपीट में महिला के आभूषण गायब हो गए। मामला जिला के बंगाणा क्षेत्र के तहत पड़ते बाबा गरीबदास मंदिर अंदरौली से सामने आया है। महिला ऊना से यहां परिवार के साथ माथा टेकने आई थी। महिला ने मामले की शिकायत बंगाणा थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि ऊना शहर की महिला स्वजन के साथ माथा टेकने के लिए बाबा गरीबनाथ मंदिर अंदरोली में गई थी। वहां गोबिंद सागर झील के किनारे छह लड़के खड़े थे। उन्होंने महिला के साथ पहले अभद्र व्यवहार किया और फिर हाथापाई करने लगे। परिजनों ने बीच बचाव किया तो युवक मौके से भाग गए। इस मारपीट में महिला द्वारा पहनी अंगूठी व गले में पहनने वाली सोने की चेन गायब हो गई। घटना के बाद पीड़ित महिला स्वजन के साथ बंगाणा थाना में पहुंची व पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सभी का बंगाणा के अस्पताल में मेडिकल करवाकर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।