Breaking News: हिमाचल पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ हत्या का आरोपी शोघी के जंगल से गिरफ्तार…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला से कुछ दिन पहले एक हत्या का आरोपी पुलिस के हाथों से फरार हो गया था। अब पुलिस ने उसे दबोच लिया हुआ है। पुलिस ने आरोपी को तारादेवी के जंगल से दबोचा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस की हिरासत से आरोपी तवी मोड़ में चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने सीसी फुटेज के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। शिमला पुलिस के अलावा कंडा जेल में तैनात छठी आईआरबी बटालियन के जवानों की भी कैदी की तलाश में टीमें गठित की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक बटालियन की एक टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि फरार अंडर ट्रायल कैदी की लोकेशन शोघी के दूरस्थ इलाके के मोबाइल टावरों के नजदीक हो सकती है। ये भी पता चला है कि कैदी को इस बात की भनक लग गई थी कि पुलिस को उसकी लोकेशन का अंदाजा हो गया है, लिहाजा वो जंगल में छिप गया था। सघन्य तलाश के दौरान पुलिस टीम के साथ खोजी कुत्ते व ड्रोन कैमरे आदि भी थे।
35 वर्षीय विचाराधीन कैदी ढाडी राम पर जुलाई 2020 में अपनी सास के साथ अप्राकृतिक दुराचार का आरोप भी है। इसके बाद पीड़िता की मौत हो गई थी। 72 घंटे से भी कम वक्त में विचाराधीन कैदी को उसकी असल जगह पहुंचा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक टीम को ये सफलता 11 से 11ः30 बजे के बीच मिली है। पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने फरार विचाराधीन कैदी की जंगल से गिरफ्तारी की पुष्टि की हैै।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल: तहसीलदार समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी का केस,गिरवी रखी जमीन को हड़पने का लगा आरोप..........

Spaka Newsऊना। पुलिस थाना सदर में एक पूर्व अधिकारी समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी से जमीन गिरवी रखकर हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचने का केस दर्ज किया है। मुख्यालय के समीपवर्ती गांव कोटला कलां निवासी एक […]

You May Like